विश्वस्त पत्रकार संघ मध्य प्रदेश द्वारा प्रथम प्रांतीय सम्मेलन 12 जनवरी 2020 को ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है

ग्वालियर विश्वस्त पत्रकार संघ भारत मध्य प्रदेश इकाई द्वारा संगठन का प्रथम प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन ग्वालियर में 12 जनवरी 2020 को किया जा रहा है यह जानकारी संगठन के प्रदेश सचिव बृजेश पाठक ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी है श्री पाठक ने बताया कि संगठन के पंजीयन के 2 माह के भीतर ही प्रदेश अध्यक्ष पीडी सोनी की कुशल कार्यशैली के चलते मध्यप्रदेश में 22 जिलों के जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जा चुके हैं और आगे अति शीघ्र सभी जिला इकाइयों का गठन किए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है श्री पाठक ने बताया कि संगठन द्वारा अपना पहला पत्रकार सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन 12 जनवरी 2020 को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक मानस भवन फूलबाग पर किया गया है इसमें प्रदेशभर से संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य प्रांतों के प्रांत अध्यक्ष शामिल होंगे सम्मेलन को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेश सम्राट और राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता दिग्विजय सिंह सेंगर द्वारा संबोधित किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पशुपालन लाखन सिंह जी यादव एवं विशिष्ट अतिथि अशोक सिंह जी अध्यक्ष अपेक्स बैंक मध्य प्रदेश सारस्वत अतिथि डॉ राम विद्रोही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश सम्राट द्वारा की जाएगी विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन जयसवाल मिर्जापुर सुरेंद्र मिश्रा भोपाल हरीश उपाध्याय ग्वालियर रवि ठाकुर दतिया देवेंद्र चतुर्वेदी ग्वालियर तथा बृजेश पाठक शिवपुरी शामिल है कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर संगठन के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में ग्वालियर पहुंचने किताब की भी है श्री पाठक ने बताया कि इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान रखने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा